पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) वर्क फॉर गुड फाउण्डेशन स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से 100 महिलाओं को स्वच्छता किट प्रदान की गई।

sunsilk

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने कहा कि जीवन मे साफ सफाई आवश्यक है। आसपास गंदगी रहने से कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है इसीलिए अपने आसपास के मोहाल को स्वच्छ रखना चाहिए। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। वही विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष भरत सैनी, विनिता, जसबीर, निशा मलिक, गीता के अलावा अनेक सदस्य मौजूद रहे।

sunsilk

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4r72