पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बुधवार की देर रात फॉम के गद्दे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगता देख लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद आस पड़ोस के फैक्ट्री मालिकों ने राहत की सांस ली।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के जिंदलनगर में दिल्ली निवासी सुनील मलिक की फॉम के गद्दे बनाने की फैक्ट्री है। बताया जाता है कि अज्ञात कारण वश बुधवार की देर रात फैक्ट्री में आग लग गई। ओर धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग के विकराल रूप को  देख लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन तीन घंटे में आग पर काबू पाया, जिसके बाद आस पड़ोस के फैक्ट्री मालिकों ने राहत की सांस ली।

सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद और हापुड़ की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/vbyz