पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मोनाड विश्वविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यार्थियों और शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए रन फोर हेल्थ, योगा, फन गेम, लड़कियों के लिए क्रिकेट, लड़को के लिए वालीबॉल, रस्साकसी, लेग क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विश्विद्यालय द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति ययोगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने फीता काटकर किया।

sunsilk

इस मौके पर कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी छात्रों को खेलों में सहभागिता अवश्य दर्ज करनी चाहिए। इससे व्यक्ति के विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में वृद्धि होती है। प्रतिभागी शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के खेल के प्रति उनकी लगन और निरन्तर प्रयास करने के कारण संभव हो सका है।

इस आयोजन का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस कार्यक्रम के समन्वयक स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के संकायाध्यक्ष डॉ० सुनिल कुमार श्रीवास ने कहा कि एक विद्यार्थी में जितनी ऊर्जा रहेगी वह उतनी ही दूर तक कामयाबी हासिल करेगा। इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में डॉ० पंकज कुमार सिंह डायरेक्टर रिसर्च, डॉ० गरिमा गुप्ता, सुहैल अहमद, डॉ० अमित सिंह, विकास त्यागी, डॉ० विनिता, डॉ० सुशील कुमार, चेतन्य गुप्ता, डॉ० सोमादास, डॉ० नेहा शर्मा, संजीव कुमार निमेष, सुमित कुमार, बलराम पंवार, मूलराज सिंह, अमित शर्मा आदि शिक्षकों के साथ प्रीति तोमर, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, डॉ० गणेश शंकर एवं बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/zkcp