पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) धौलाना ब्लॉक के गांव देहरा में चल रहे देहरा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को नाहल किंग और मसूरी स्टार की टीम के बीच हुए मुकाबले में मसूरी स्टार की टीम ने चार वीकेट से फाइनल मैच जीत लिया। मसूरी स्टार की टीम के खिलाड़ी मोहिन खान द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

sunsilk

नाहल किंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 151 रन बनाए,जिसके जवाब में खेलने उतरी मसूरी स्टार ने मात्र 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। विजेता टीम को सपा नेता पूर्व विधायक असलम चौधरी और जिला पंचायत सदस्य उमेद और यूनुस राणा ने टूर्नामेंट कमेटी को सहयोग राशि देते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के स्पॉन्सर समाजसेवी अधिवक्ता मारूफ चौधरी द्वारा 21 हजार व ट्राफी और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की गई।इसके अलावा दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रहे सपा नेता असलम चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी बन कर निकले।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य उमेद और यूनुस ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है। समाजसेवी अधिवक्ता मारूफ चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है।दस दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/x97g