
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्युज) शिक्षार्थी फाउंडेशन द्वारा फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राएं भाग ले संकेंगे। परीक्षा में सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं।

शिक्षार्थी फाउंडेशन के डायरेक्टर जावेद सैफी ने बताया कि परीक्षा फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिनके फॉर्म दिसंबर माह में भरे जाएंगे। इन परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के अंतिम माह में होगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाली छात्र-छात्राओं को उपहार के रूप में एक स्कूटी प्रदान की जाएगी।




