पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़ ) ग्राम करनपुर रोड पर स्थित प्रेम गैस एजेंसी के गोदाम के पास एक खेत में धान की फसल की कटाई के समय 15 फीट का एक विशाल अजगर देखा गया है। जिसे देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। और देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सकुशल पकड़ते हुए उसे जंगलों में छोड़ दिया।

sunsilk


वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि धौलाना में करनपुर रोड पर स्थित प्रेम गैस एजेंसी के गोदाम के पास एक खेत में धान की फसल की कटाई के समय एक 15 फीट अजगर देखा गया है। तुरंत ही वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर उसे गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जंगल में छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सांप या अन्य जंगली जानवर ग्रामीणों को दिखता है तो वह इसकी सूचना तुरंत विभाग को दे ताकि किसी की जान को कोई नुकसान न पंहुचे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/i9z4