
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़ ) ग्राम करनपुर रोड पर स्थित प्रेम गैस एजेंसी के गोदाम के पास एक खेत में धान की फसल की कटाई के समय 15 फीट का एक विशाल अजगर देखा गया है। जिसे देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। और देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सकुशल पकड़ते हुए उसे जंगलों में छोड़ दिया।

वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि धौलाना में करनपुर रोड पर स्थित प्रेम गैस एजेंसी के गोदाम के पास एक खेत में धान की फसल की कटाई के समय एक 15 फीट अजगर देखा गया है। तुरंत ही वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर उसे गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जंगल में छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सांप या अन्य जंगली जानवर ग्रामीणों को दिखता है तो वह इसकी सूचना तुरंत विभाग को दे ताकि किसी की जान को कोई नुकसान न पंहुचे।



