पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एक फार्म हाउस पर ठेकेदार की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि फार्म हाऊस के मालिक से मृतक बुधवार को नोएडा में मिलने गया था। जहां मृतक के साथ रुपये मांगने पर बेइज्जती व धमकी दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा के 50 वर्षीय अकबर मलिक निर्माण कार्य कराने की ठेकेदारी का कार्य करते है। फिलहाल उनका कार्य सिखेड़ा रोड स्थित नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति के भवानी रुद्रा फार्म हाऊस पर चल रहा था। गुरुवार की सुबह उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने भतीजे अनस मलिक को दी।

sunsilk

सूचना मिलते ही तत्काल अनस फार्म हाऊस पहुंचा और गार्ड की मदद से उन्हें अस्पताल में ले गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों संग परिजन फार्म हाऊस पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मृतक के भतीजे अनस ने बताया कि मृतक के मालिक पर 35 लाख रुपये का बकाया था। वह मृतक के साथ फार्म मालिक से मिलने नोएडा गया था। जहां मालिक से रुपये मांगने पर उनकी बहुत बेइज्जती की गई और रुपये देने से मना कर दिया गया। जिसके बाद तभी से वह मानसिक तनाव में थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनिता चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण पता चल सकेगा। फिलहाल अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/9hcx