पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में पूनम (38) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक जनपद बुलंदशहर के ग्राम भैसरोली निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 18 साल पहले उसकी बहन पूनम की शादी खेड़ा निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। कुलदीप मजदूरी करने के साथ शराब पीने का आदी था, जिसको लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा रहता था।

आरोप है कि कुलदीप शराब पीकर पूनम के साथ मारपीट करता था। मंगलवार को भी दोनों में विवाद हुआ और कुलदीप ने उसकी हत्या कर शव कमरा में पंखे से लटकाकर आत्महत्या करना दिखा दिया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पूनम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हापुड़ स्थित मोर्चरी भेजा है। मृतका के पिता ने उसके पति के खिलाफ हत्या करने के आरोप में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


