पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) 50 वर्षीय एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर का शव एक खाली प्लॉट में मिला। मृतक के मुंह पर चोट के निशान होने से लोग हत्या की आशंका जता रहे है। जबकि मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में नींद में छत से गिरना बताया है।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड़ राज्य अल्मोड़ा के पूरननाथ न्यू आर्यनगर स्थित एक धागे बनाने की अंकुर उद्योग नामक फैक्टरी में 25 साल से कामगार का कार्य करता है। वह फैक्टरी के ऊपर बने कमरे में अकेला रहता था। मंगलवार की सुबह जाग होने पर लोगों ने कामगार का शव फैक्टरी के बराबर खाली पड़े प्लाट में पड़े देखा।  जिसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। वही फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, प्रारंभिक जांच में फैक्टरी की पहली मंजिल से नीचे गिरकर मौत होने की बात पता चली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्यों की जानकारी मिल पाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/0f4n