
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) फैक्ट्री से निकल रहे दूषित पानी के कारण हमारी फसल बर्बाद हो रही है। इतना ही नही उपजाऊ जमीन भूमि बंजर भी होती जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है।

जानकारी के अनुसार नगर की टेक्सटाइल सिटी के समीप ग्राम डूहरी के किसानों की जमीन है। शुक्रवार को एक दर्जन से भी अधिक किसानो ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोगो ने बताया कि फैक्ट्री से कैमिकल का पानी हमारे खेतो में आ रहा है जिसके कारण हमारी फसल बर्बाद हो रही है और भूमि बंजर होती जा रही है।

किसान शुभम तोमर ने बताया कि हमने 6 बीघा की जमीन में मूंजी बोई थी लेकिन कैमिकल का पानी हमारे खेत मे आने से मूंजी की फसल बर्बाद हो गई। अब से पहले भी इस कैमिकल के पानी पीने से कई जीव मर चुके है। किसानों ने बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके है लेकिन समस्या का समाधान आज तक नही हुआ न ही कोई कार्यवाही हुई।
इस दौरान हिमांशु ठाकुर, विकास तोमर, लुक्का ठाकुर, चेतन तोमर, दीपक तोमर, मोहित तोमर, अरुण तोमर ,संजू तोमर के अलावा अनेक किसान प्रदर्शन में मौजूद रहे।




