पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) प्रेम कहानियां आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन यह प्रेमकहानी ज़रा हटकर है। इस प्रेम कहानी में एक युवक और उससे मोहब्बत करने वाली दो सहेलियां हैं। दोनों का दावा है कि या तो हम दोनों रहेंगी, या कोई नहीं।

थाने पहुंचे इस मामले में पढ़ाई छोड़ चुकी एक युवती और कक्षा 12 की परीक्षा देकर घर पर परीक्षा परिणाम आने का इंतजार कर रही उसकी सहेली दोनों ने मिलकर अपने आशिक के साथ जीने-मरने का वादा कर लिया। कुछ दिन पहले तीनों घर से भाग निकले और पढ़ाई छोड़ चुकी युवती से कोर्ट मैरिज करके युवक दोनों के साथ सीधा कोतवाली पहुंच गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पिता ने युवती के पिता से पहले शिकायत की थी कि उनकी बेटी और उनके बेटे के बीच कुछ गलत चल रहा है, लेकिन परिजनों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिर जब मामला कोतवाली पहुंचा तो असली ड्रामा शुरू हुआ। दोनों लड़कियों का कहना है कि हम तीनों एक साथ रहेंगे। कोई बीच में आया तो अपनी जान दे देंगे। कोतवाली में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। हालांकि पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है, जबकि युवती भी कोतवाली में ही मौजूद है। तीनों के परिजन भी थाने पहुंचे हुए थे। इस मामले में एक युवती की उम्र को लेकर संशय बना गया है ,कागज़ कुछ और कह रहे हैं, जबकि पहचान पत्र में कुछ और दर्ज है। गांव में इस प्रेम त्रिकोण की चर्चा जोरों पर है। कुछ लोग इसे नए ज़माने की मोहब्बत बता रहे हैं, तो कुछ इसे संस्कारों पर हमला मान रहे हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने बताया कि मामले की जांच कराई रही है।  

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ix5h