पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) डीआईओएस डॉ0 विनीता की जांच में एक वित्तविहीन विद्यालय में गड़बड़ी प्रकाश में आई है। जांच में स्कूल की मान्यता हाईस्कूल तक की पाई गई है। जबकि स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्र पढ़ते हुए मिले है। डीआईओएस ने स्कूल के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है।


डीआईओएस डॉ0 विनीता ने बताया कि तहसील धौलाना क्षेत्रांगत ग्राम गालंद में एक वित्तविहीन विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। जिसकी मान्यता की जांच की गई तो हाईस्कूल तक की मान्यता है। जबकि मौके पर इंटरमीडिएट के विद्यार्थी स्कूल में पढ़ते करते हुए मिले हैं। वह परीक्षा दे रहे थे। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगे जांच पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qrc6