
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिक आईडी की तर्ज पर फैमिली आईडी बनाने व आम लोगों को जागरूक करने पर विचार विमर्श किया गया।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे लोगों को एक परिवार एक पहचान योजना के तहत नगर पालिका परिषद से फैमिली आईडी बनाई जाएगी। शासनादेश के आधार पर नगर पालिका कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक फैमिली आईडी एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत वह लोग जिनका राशन कार्ड नहीं है वह नगर पालिका कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड लाना जरूरी है।

पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने परिवार पहचान पत्र बनाने की अपील करते हुए कहा कि मेरा परिवार मेरी पहचान के लिये जिन नागरिको के पास राशन कार्ड नही है उन्हे अवश्य ही अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहिये जिससे भविष्य की सरकारी योजनाओं में पात्रता होने पर उन्हे सरकारी योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में ब्रहमपाल सिंह सफाई खाद निरीक्षक, दीपक योजना प्रभारी, मनीष , सफाई नायक संजय, राजेश, रविन्द्र आदि अनेक पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।



