
पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के मोहल्ला राणा पट्टी में स्थित श्री महादेव मंदिर में श्री महादेव समिति द्वारा सावन माह के अवसर पर चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य गोपाल सारस्वत महाराज ने शिवलिंग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि एक ही ऐसे देवता है जो मुक्ति के दाता है और सहज ही भक्तों पर कृपा कर देते हैं।

एक लोटा जल सब समस्या का हल और भगवान शिव के ईस्ट भगवान श्री कृष्ण के जन्म की गाथा का वर्णन भी किया। कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ने बताया कि कथा 14 अगस्त तक होगी और श्रावण मास के अंदर कथा सुनने का बड़ा पुण्य प्राप्त होता है।
