
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बाल शिक्षा अधिकार (आरटीई) के तहत गरीब छात्रों को कांवेंट स्कूलों में प्रवेश अब समय से मिलेगा। नए सत्र में मार्च के अंत तक लक्ष्य के अनुसार चयनित छात्रों को स्कूलों में प्रवेश दिलाना ही होगा। एक दिसंबर से आरटीई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, चार चरणों में छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।

नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब छात्रों को कांवेंट स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाता है। पिछले साल की स्थिति देखें तो छात्रों को आधा सत्र निकल जाने के बाद भी प्रवेश दिए गए हैं। ऐसे में उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर अब आरटीई के तहत आवेदन, लॉटरी और छात्रों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 27 मार्च तक चयनित छात्रों को प्रवेश दिलाना ही होगा।

इसके अलावा शासन से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मिले हैं, जिसमें गरीब छात्रों के अधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रथम चरण के लिए आवेदन एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक होंगे, 23 दिसंबर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन, 24 दिसंबर को लॉटरी और 27 दिसंबर तक विद्यालय आवंटित होंगे। दूसरा चरण एक जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगा, 27 जनवरी तक छात्रों को एडमिशन दिलाया जाएगा। तीसरे चरण में आवेदन एक फरवरी से 19 फरवरी और चौथे चरण में आवेदन एक मार्च से 19 मार्च तक किए जा सकेंगे।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि आरटीई में चयनित छात्रों को विद्यालय 29 मार्च तक आवंटित हो जाएंगे। चरणवार प्रवेश दिलाने की तिथि भी निर्धारित की गई है। 27 दिसंबर से ही विद्यालयों का आवंटन शुरू होगा।
