पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार की रात ड्यूटी करने गए पंप ऑपरेटर के घर को अज्ञात चोरों ने खंगाल दिया और इस दौरान घर से सोने चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला मंडी रेलवे रोड गंज धीमरो वाली गली निवासी सुनील नगर पालिका परिषद पिलखुवा की पानी की टंकी पर पंप ऑपरेटर का कार्य करता है। सुनील ने बताया कि  रविवार की रात वह ड्यूटी पर गया हुआ था ड्यूटी करके सोमवार की सुबह जब घर पंहुचा तो घर का सामान इधर उधर बिखरा देख मेरे होश उड़ गए।

थोड़ी देर बाद पता चला कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर घर के कमरे की सेफ अल्मारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात जिसमें कुन्डल, टीका, मंगल सूत्र, नाक का फूल, व दो जोड़ी पाजेब, चांदी का सैट, चांदी की तगड़ी व दो हाथ घड़ी तथा 12 हजार की नगदी चोरी कर लिए गए है।

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/be7v