
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल पिलखुआ डुहरी शाखा द्वारा दशहरा के अवसर पर प्याऊ शीतल जल व् जलजीरा वितरण किया गया।

कार्यक्रम मे राजीव तोमर, देवी शरण शर्मा, प्रदीप गोयल, नवनीत गोयल, धर्मद्र मित्तल, शिव कुमार,गर्ग, अंकुश मित्तल, नीरज मित्तल, उत्तम तोमर, गजेंद्र कश्यप, विनोद प्रधान, हरिओम शर्मा, योगेश गोयल, संजय बलिदानी, विनोद सैनी, अशोक कुमार आदि सदस्य इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे।



