
हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) गढ़मुक्तेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र में शादी की तैयारिया पूरी हो चुकी थी बारातियों के स्वागत की भी तैयारिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन बेचारी दुल्हन इंतजार करती रही और दहेज के लोभी ससुराल पक्ष के लोग बरात लेकर नहीं आए। बारात न आने से परेशान दुल्हन पक्ष के लोगो ने इंतजार करते करते हार थककर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की और सख्त कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक के अनुसार उनकी बेटी की शादी गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक से तय हुई थी। दूल्हा पक्ष के लोगों में रिश्ता तय करने के दौरान बिना दहेज के शादी करने की बात कही थी। होने की बात कही। शादी की तारीख के दो दिन पहले यानी दो दिसंबर को बरात आनी थी, लेकिन इसके दो दिन पहले दुल्हे और उसके परिजनों ने 15 लाख रुपये नकदी की मांग कर दी। इतने कम समय में 15 लाख रुपये का इंतजाम करने में उन्होंने असर्मथतता जता दी। दो दिसंबर को दुल्हन के परिजनों ने शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली और बारात का इंतजार करने लगे, लेकिन दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं आए। बेचारी दुल्हन इंतजार करती रही। दुल्हन पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।



