
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) मंगलवार की शाम रेलवे रोड स्थित एक धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने पहुँचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ0 परवीन तोगड़िया ने सबसे पहले मां सरस्वती और भगवान हनुमान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे प्रत्येक हिंदू भाई सादर आमंत्रित है। आज हम सभी हिन्दू भाइयो को एकजुट होने की जरूरत है, तभी वह सुरक्षित रहेंगे, नहीं तो बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हो जाएंगे।

प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं के खाने-पीने, रहने और प्राथमिक चिकित्सा की उचित व्यवस्था की जा रही है। महाकुंभ में आने वाले शृद्धालुओं को किसी भी तरीक़े की परेशानी न हो इसके लिए हिंदू हेल्पलाइन डॉट इन की नि:शुल्क सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वृद्ध और दिव्यांग के लिए गाड़ी की व्यवस्था रहेगी, इसके अलावा भक्तों को चाय, खाने-पीने, कंबल, शामियाना, गद्दा, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य जरूरी सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि महाकुंभ तैयारियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं समीक्षा कर रहे हैं।



