
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) डॉक्टर की दुकान से पर्स चोरी करने वाले आरोपी को पिलखुवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का पर्स व हजारों की नगदी बरामद हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा नगर में स्थित डॉक्टर की दुकान से पर्स चोरी करने वाला आरोपी आदित्य उर्फ हैप्पी निवासी पिलखुवा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का पर्स व 2070 रुपये की नगदी बरामद हुई है। उक्त गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक करवाई की जा रही है।
