हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज)  जनपद क्षेत्र के समस्त कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमो में फरार चल रही दो महिलाओं समेत छह आरोपियों पर पुलिस कप्तान ज्ञानंजय सिंह ने इनाम घोषित किया है। पुलिस कप्तान ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि उक्त आरोपियों के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रही दो महिलाओं समेत छह आरोपियों की फोटो सहित लिस्ट जारी की है जो कि इस प्रकार है।  नगर कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे विनय निवासी पंजाबी बस्ती गली नंबर पांच थाना आनंद पर्वत दिल्ली पर 25। थाना देहात से फरार चल रहे गुल्लू उर्फ शिवांश निवासी जरौठी रोड पर 25।  विक्की उर्फ कबूतर उर्फ सुशांत निवासी मोहल्ला अनुज विहार पर 25। थाना सिंभावली से गोवध अधिनियम में फरार चल रहे फराहिम निवासी गांव ढक्का जिला अमरोहा हाल पता ओखला दिल्ली पर 25। सोनी व सुमैया निवासी अठसैनी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

sunsilk

पुलिस कप्तान ने आरोपियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/yekq