
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ग्राम बड़ोदा हिन्दुआन रेलवे फाटक दो दिन बंद रहेगा। बताया जाता है कि रेलवे फाटक के समीपरेल पथ पर मरम्मत का कार्य होना है जिसके चलते शनिवार की सुबह 8:00 से रविवार रात्रि 8:00 तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। वही दूसरी ओर फाटक बंद होने से सैकड़ो ग्रामीणों को आवगमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना तो पड़ेगा।

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जगदीश ने बताया कि रेल पथ पर मरम्मत का कार्य अति आवश्यक है जिसके कारण शनिवार की सुबह 8:00 बजे से रविवार की रात्रि 8:00 बजे तक बड़ौदा हिन्दुआन रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य अगर जल्दी पूरा हो जाता है तो समय से पूर्व भी फाटक को खोला जा सकता है।
