
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मोदीनगर मार्ग स्थित दिनेश नगर सोसायटी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक धर्मेश तोमर ने दिनेश नगर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन द्वारा लगाए गए ऑटोमेटिक बूम बैरियर पार्क प्लस का उद्घाटन किया जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सुविधा जनक साबित होगा।

दिनेश नगर के प्रांगण में विधायक धर्मेश तोमर द्वारा पौधारोपण भी किया। दिनेश नगर में झंडा ध्वज रोड बड़ी धूमधाम से मनाया गया और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए और बच्चो को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर दिनेश दिनेश नगर के डायरेक्टर विपिन मित्तल, दिनेश नगर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी श्रीनिवास सिंह तेवतिया, उपाध्यक्ष निर्मल राणा, कोषाध्यक्ष हरेश मित्तल, प्रमोद रावत, सुमित सारस्वत ,अशोक शर्मा ,अशोक चौहान, दुजेंद्र राणा, रविन्द्र, सतेंद्र सिंह, कुशल, ममता मित्तल, आरती, सोमा और सभी दिनेश नगर वासी सम्मिलित रहे।
