
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दिनेशनगर कॉलोनी में चोरों ने महिला चिकित्सक के मकान की कुंडी काटकर चोरी करने का प्रयास किया। पीड़िता ने कोतवाली व दिनेश नगर अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।


जानकारी के मुताबिक कॉलोनी के टॉवर संख्या 33 स्थित फ्लैट में एक मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक रहती हैं। पीड़ित महिला के मुताबिक उनके फ्लैट की कुंडी काटकर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। कॉलोनी के अधिकांश फ्लैटों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों ने एसोसिएशन द्वारा कार्रवाई न करने पर धरने की चेतावनी दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

