धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ग्राम कंदोला में स्थित मॉडर्न कॉलेज रामेश्वर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकास क्षेत्र धौलाना एवं पिलखुवा के 6,7,8 क्लास के 92 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रथम चरण में 25 बच्चों का चयन किया गया तथा तत्पश्चात उनमें से 5-5 बच्चों का चयन जिला स्तरीय क्विज एवं मॉडल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। कार्यक्रम में विजेता बच्चों को शील्ड सभी बच्चों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र , स्टेशनरी किट तथा जलपान दिया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ मीनू सक्सेना एआरपी विज्ञान द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में भरत शर्मा, रेनू बिष्ट, संगीता सक्सेना, लविश राज, नितिन कुमार, खुशबू रानी, श्वेता रानी तथा नरगिस राज, सुशील कुमार, अखिलेश कुमार, कपिल कुमार, मदनलाल सत्येंद्र सिसोदिया जयप्रकाश प्रवेश कुमार रीमा जैन स्वेत आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/jp1j