
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव हिमांशु राणा ने विधायक शिवपाल यादव से मुलाकात की।
सपा नेता ने विधायक को बताया कि धौलाना विधानसभा क्षेत्रांगत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने विधायक को बताया कि गाँवो के मुख्य रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, बिजली कटौती, गांव में फैली गंदगी के अलावा आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे है। कुछ गांवों में तो स्वास्थ्य उपकेंद्र अधिकतर बंद रहते है जिसकी वजह से ग्रामीणों अपना इलाज कराने से भी मजबूर है। विधायक शिवपाल ने समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया।
