पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को धौलाना तहसील में राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास के पहुँचने के आगमन पर सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके दृष्टिगत धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। जबकि उपनिबंधक कार्यालय में पहुंचने पर राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास को देखने के लिए भीड उमड़ पडी और रजिस्ट्री करने के बाद वे वापसी चले गये। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

sunsilk

आपको बता दें कि राष्ट्रीय कवि डॉक्टर कुमार विश्वास शनिवार को धौलाना तहसील मे करीब 11 बजे पहुंचे और उपनिबंधक कार्यालय में सब रजिस्ट्रार ऋंचा शुक्ला व अमित कुमार बाबू ने अपना कार्य करते हुए उनका स्वागत कर उनकी सुचारू रूप से रजिस्ट्री पंजीकृत कराई। उसके बाद राष्ट्रीय कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उपनिबंधक कार्यालय में ही भीड एकत्रित हो गई और थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व मे पुलिस टीम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाती हुई नजर आई।

इस दौरान एसडीएम लवी त्रिपाठी ,तहसीलदार प्रवेश कुमार, नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह, कवि मोहित शौर्य समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/2i76