पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़ धौलाना ब्लॉक क्षेत्र के गांव नंदपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय द्वारा एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अभिलाषा और ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य वरिष्ठ ग्राम वासियों द्वारा फीता काटकर किया गया।

sunsilk

पशु आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे पशु पालकों ने विभिन्न दवाइयों आदि के बारे में जानकारी हासिल की ओर अनेकों पशुओं का टीकाकरण भी कराया। मेले में आयोजित गोष्ठी में ग्राम प्रधान रिचा गोस्वामी ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा जो पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है इससे पशुपालकों को बहुत लाभ मिलेगा। समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनीत शर्मा ने कहा कि पशु पालकों की जागरूकता के लिए समय समय पर इस तरह के मेलों का आयोजन पशु विभाग द्वारा किया जाता है। जिसमे आज करीब 370 पशुओं का उपचार किया गया जिसे क्षेत्रीय पशु पालकों को लाभ हुआ है। धौलाना उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अभिलाषा ने कहा आरोग्य मेले में पशु चिकित्सकों ने खुर पक्का,मुंह पक्का, कृत्रिम गर्भधारण आदि के बारे में पशु आरोग्य मेले की पशुपालकों को विशेषताएं बताई।

इस दौरान ग्राम प्रधान पति अमित गोस्वामी व पूर्व प्रधान निरंजन शर्मा उपस्थित रहे। पशुपालन की टीम की ओर से डॉ0 राजपाल सिंह, डॉ0 कुलदीप त्यागी, विजय कुमार, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र प्रताप, संजय शर्मा, संजय कुमार, सचिन कुमार, सादिक तोमर व एंबुलेंस के कर्मचारी उत्तम कुमार व सचिन गोस्वामी, टीनू राणा, दुष्यंत राणा उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/6ghd