पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) धौलाना तहसील में लोगो की समस्याओं के निस्तारण हेतु माह के दो बार लगने वाले तहसील दिवस के बावजूद भी फरियादीयों की समस्याओं का निस्तारण नही हो रहा है और लोग केवल चक्कर पर चक्कर काट रहे है और अधिकारी केवल खानापूर्ति और टरकाने में लगे हुए है।

sunsilk

यह आरोप जिला कांग्रेस समिति द्वारा लगाया गया है साथ ही कांग्रेस कमेटी ने जनता को समय पर न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का हाथ,आम आदमी के साथ मुहिम को जिला न्याय समिति प्रभारी कुलदीप शर्मा द्वारा धौलाना तहसील दिवस पर कांग्रेस दिलाएगी न्याय के तहत कांग्रेस हेल्प डेस्क की शुरुआत की है। धौलाना तहसील गेट के सामने लगी कांग्रेस हेल्प डेस्क में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप अत्रेय ने बताया कि कांग्रेस का सोशल आउट रिच विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश की जिलों में तहसील दिवस के बाहर कांग्रेस दिलाएगी न्याय शिविर लगाया गया है।

कांग्रेस समिति में अनिल शर्मा,कुलदीप आत्रेय,कुलदीप शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन पीड़ितों को दिया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ve1p