धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना क्षेत्रांगत थाना कपूरपुर के ग्राम सपनावत में डू बडी कन्सलटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एग्रीकल्चर की दुकानों पर नकली सामान को बरामद किया। तो वही टीम ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और सेंपिल जांच के लिए भेज दिया है।

sunsilk

पुलिस में दर्ज मुकदमे में कुलदीप कुशवाहा ने बताया कि डू बडी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता है। सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपनी दुकान से कोटेदार कंपनी के नकली सरसो के बीज की बिक्री कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम के सदस्य आशीष जागिंड और बोबी के साथ हापुड पहुंचा और मामले की जानकारी एसपी को दी गई।

थाना कपूरपुर आने के बाद पुलिस टीम के साथ गांव सपनावत पहुंचे थे। कृषक सेवा केंद्र पर पहुंचने के बाद प्रमोद राणा दुकान पर मौजूद थे। दुकान की जांच की तो 17 पैकेट पाओनर हाईब्रीड और 24 पैकेट एफएमसी कंपनी के फ्रेरटेरा के मिले थे। जांच में पैकेट नकली पाए गए थे। उसके बाद हर्ष कृषि रक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहां दुकान संचालक नेत्रपाल सिंह राणा मौजूद थे।

दुकान से 7 पैकेट पाओनर हाईब्रीड के नकली मिले थे। टीम ने नकली सामान को लेकर जांच के लिए भेज दिए। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि टीम ने दो दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, सेंपिल जांच को भेज दिए है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/9x7x