धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) धौलाना ब्लॉक के राज शगुन फार्म हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 44 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। ब्लॉक प्रमुख ने  सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आया है। जिसमें अब बेटियां बोझ नहीं बल्कि समाज की निर्माता मानी जाती हैं।

sunsilk

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही बेटियों को लक्ष्मी के रूप में मानते हैं और इसी सोच को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से साकार किया गया है। सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहू को बेटी की तरह मानें और परिवार में समान सम्मान दें। धौलाना विकासखंड अधिकारी राम कुमार शर्मा ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई दी और उनके सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सरकार ने 51 हजार रुपये की व्यवस्था की है।इसमें 35 हजार रुपये नकद उनके खाते में तथा सामग्री भी उपलब्ध करा रही है।

इस दौरान एडीओ शशांक सिंह, एडीओ मुस्ताक भाजपा नेता मिंटू चौहान, मनोज गौतम, ग्राम प्रधान अतुल फगोता, रियाज अहमद, मोनू प्रधान सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/t3wk