पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहनी वाली एक महिला ने देवर पर दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक थानांतर्गत क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 18 जून 2023 को उसकी शादी गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के गांव नेकपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। पीड़ित महिला के माता पिता द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया लेकिन शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे, और शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में कार और 20 तोले सोने के गहनों की मांग करने लगे।

पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने पहली ही रात को जबरन उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए, तथा मांग परी नहीं होने पर एक अक्तूबर 2023 को मारपीट कर उसे मायके छोड़ गए। 2 दिसंबर 2024 को ससुराल पक्ष के लोग मांफी मांगते हुए आगे से पूर्व में हुई गलतियों को नहीं दौहराने का आश्वासन देकर ससुराल ले गए। आरोप है कि 2 दिसंबर की रात को देवर ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया, तथा पति और सास से शिकायत करने पर उल्टा उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने बताया  कि पीड़ित महिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/mm9x