हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देन हाइट्स सोसाइटी आध्यमिक नगर डासना में देव हाइट्स सोसाइटी विकाश संघर्ष समिति की तरफ से झण्डा फहराया गया। इस दौरान एकता और भाईचारे की मिसाल देते हुए लोगो के बढ़चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


इस मौके पर डा० ताहिर, मो० रफीक, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार राय, महेश शर्मा, द्वानिश राणा, धर्मवीर यादव, प्रकाश शर्मा, आलम चौधरी, वशीम कुरैशी, ठाकुर गौरव गौड, नरेश, राजकरण, कुलरेज आलम, डा० अब्दुल कादिर, मो० अबुबकर कुरैशी, अब्दुल रहमान कुरैशी, हानी कुरेशी, कालीचरण ठेकेदार आदि काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/9l4k