फ़ॉक्सलेंन न्यूज़। देश की राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल पर पूर्ण पाबंदी लग गई है। नए नियम के अनुसार, दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को आज से ईंधन नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंप पर विशेष कैमरा के साथ स्पीकर और नोटिस भी लगाए गए हैं। जिससे पुरानी गाड़ियों की पहचान कर जुर्माना लगाने के साथ जब्त भी किया जाएगा।

इस नियम को सुचारु रूप से चलाने के लिए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और दिल्ली पुलिस सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर मौजूद रहेंगी। नए नियम के अनुसार, दिल्ली के आश्रम चौक पेट्रोल पंप पर एक मर्सिडीज को जब्त किया गया। यह कार 15 साल से पुरानी थी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/51s