
पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) ब्लॉक धौलाना क्षेत्र में चल रहे 10 दिवसीय देहरा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में धौलाना की टीम विजेता रही और राणा 11 की टीम उप विजेता रही।

विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि इस्ते प्रधान, हाजी बाबू, समाजसेवी अधिवक्ता मारूफ चौधरी ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दोनों टीमों के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में धौलाना टीम ने राणा 11 को तीन वीकेट से पराजित किया।

धौलाना की टीम से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरीन खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी मारूफ चौधरी ने कहा कि टीम के अच्छे प्रदर्शन से जीत के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ता है।



