पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार की तड़के ट्रक व कैंटर की भिड़ंत में कैंटर चालक और परिचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में मातम छा गया।

जानकारी के मुताबिक जनपद बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र में रविवार की सुबह लगभग चार बजे ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस वे पर ट्रक और कैंटर गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगो की मौत हो गई।

sunsilk

मृतक नन्हे उर्फ इस्तेकार के भाई सब्बू ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज की तरह नन्हे व राजा उर्फ आसिफ उम्र, 25 वर्ष  वह गाड़ी लेकर गए हुए थे। आज सुबह 4 बजे हादसा होने के बाद खबर मिली कि ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में नन्हे और आसिफ की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही सभी परिजन और गांव वाले सदमे में आ गए। किसी तरह मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने दोनों के शवो का पोस्टमार्टम करा रहीं है। हादसा इतना भयंकर है कि एक युवक की गर्दन कटकर अलग गिर गई।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/m068