
पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ अल्पसंख्यको,पिछड़ो, दलितों की आवाज को उठाती है: अनवार कुरैशी
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मंगलवार को लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) का कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम ग्राम देहरा में जिलाध्यक्ष अनवार कुरेशी के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें अनेक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता लोगो के बीच पहुँचकर उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएं। हमारी पार्टी हर मजलूम की आवाज को मजबूती के साथ उठाती आयी है। उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान के राजनीतिक सफर से भी लोगो को अवगत कराया। और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की विचारधारा को लोगो के समक्ष रखा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शाहिद ने किया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनवार कुरेशी के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान हाजी मुरशेद को प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ0 शाहिद को मेरठ मंडल के महासचिव, बिलाल को जिला महासचिव, डॉ0 वकील को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिलाध्यक्ष अनवार कुरेशी ने बताया कि अल्पसंख्यक को,दलितों व पिछड़ो की आवाज को मजबूती के साथ रखने वाली लोक जन शक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर अन्य दलों के तीस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी की विचारधारा को जनजन तक पहुँचाने का काम करेगा।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, प्रदेश सचिव सुरेंद्र बौद्ध, एसके झा, नईम सिद्दीकी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
