पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली धौलाना क्षेत्र के ग्राम देहरा में मंगलवार की दोपहर तालाब में दो मासूम गिर गये। अन्य बच्ची के द्वारा शोर शराबे को सुनकर मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने दोनों मासूम को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई।


परिवार को जैसे ही पूरे हादसे की जानकारी हुई तो घर मे कोहराम मच गया। तो वही गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम देहरा के रहने वाले शहजाद ट्रक पर मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पालन पोषण करते है। मंगलवार की दोपहर को शहजाद के दो पुत्र 6 वर्षीय उजहर और 4 वर्षीय अफियांन घर के पास ही मोहल्ला भद्रन में स्थित तालाब के पास ही खेल रहे थे। बताया जाता है कि घर की ओर जाते समय अचानक आफियांन का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। उजहर ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी तालाब में गिर गया। तालाब में पानी गहरा होने के चलते दोनों उसी में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे।


जब तक आसपास के बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इखट्ठा किया जब तक दोनों बच्चे मौत की आगोश में समा चुके थे। घटना के बाद से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब का सौंदर्यकरण अमृत सरोवर योजना के तहत किया जा रहा है। जिसके चलते तालाब की खुदाई तो कर दी गई है, लेकिन उसकी चारों तरफ तारबंदी नहीं की गई है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/gx31