
पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) आपके फोन नम्बर पर अंजान नंबर से कॉल आये और वो आपको अपना परिचित बताकर परेशानियों का हवाला देते हुए रुपयों की मांग करें तो आपको ऐसी कॉल से सावधान रहने की जरूरत है। एक ऐसा ही मामला कोतवाली धौलाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां एक वृद्ध से परिचित दारोगा बनकर साइबर ठगों द्वारा दस हजार रुपये की ठगी कर ली गई। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना के एक मौहल्ला निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि वह कस्बा में ही एक स्टोर चलाते है। कुछ समय पूर्व एक दारोगा की थाना पर तैनाती थी। अक्सर दरोगा स्टोर पर मिलने आ जाते थे। शुक्रवार की दोपहर को एक अंजान नंबर से फोन आया और परिचित दारोगा बनकर बात करने लगा। उसने कहा की परिवार का सदस्य बीमार है। जिसके चलते दस हजार रुपये की आवश्यकता है। पीड़ित वृद्ध ने अपने छोटे बेटे से रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। कुछ देर बाद दारोगा से बात करने पर पता चला कि उनके द्वारा कोई रुपये की मांग नहीं की गई है। पीड़ित वृद्ध ने जब अपने बेटे की सारी बात बताई तो उन्हें ठगी के बारे में पता चला। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


47 total views , 1 views today