
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
मुकीमपुर के रजवाहे में कुछ गोवंशों के अवशेष मिलने की सूचना पाकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पंहुचे ओर उन्होंने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पंहुचे। और उन्होंने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

रविवार की दोपहर दर्जनों लोगों ने एकत्र होकर पैदल व मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव मुकीमपुर से
छिजारसी टोल प्लाजा की ओर जाना शुरू कर दिया। पैदल चल रहे लोगो की भीड़ से दौड़ते वाहनों की रफ्तार थम गई और हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया।

हाईवे पर जाम लगने की भनक लगते ही कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और उन्हें बस अड्डा पर रोक लिया। पुलिस ने लोगो को समझाते हुए कहा कि यह मामला दूसरे क्षेत्र का है और वहां पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके बाद लोग वापस लौट गए लेकिन प्रदर्शन के कारण लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस के काफी प्रयास के बाद ही यातायात सुचारू हो पाया।

