
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुँचकर लोकल पास बनाये जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

ग्राम निडोरी प्रधान रियासत अली के पुत्र रिहान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने छिजारसी टोल प्लाजा पर पंहुचे। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए रिहान ने बताया कि हम सभी ग्रामवासी ग्राम निडोरी पिलखुवा जिला गाजियाबाद के निवासी है। हमारे गांव से छिजारसी टोल टैक्स की दूरी ढेड़ से दो किलोमीटर के लगभग है। टोल के आसपास छिजारसी, गालन्द, भोवापुर, शामली, लाखन, मसौता, खेड़ा, हिण्डालपुर आदि गांव है ये सभी गांव लोकल होने के कारण टोलटैक्स के लिये फ्री किये गये है जबकि इन गांवो की दूरी हमारे गांव से अधिक दूरी पर स्थित है। ग्राम निडोरी के लोग जब वाहनों से अस्पताल या किसी जरूरी काम से जाते है तो टोल देना पड़ता है। हमारी मांग है कि हमारे गाँव के लिए भी लोकल पास बनाये जाने चाहिये ताकि ग्रामीणों को टोल से राहत मिल सके।

टोल पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्तालाप कर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान इमरान, गुफरान, दिलशाद, मुस्तकीम, सलमान, आमिर, आमान, आदिल तोमर, शौकीन तोमर, शनवज ,अब्दुल कलाम, सहरी तोमर, फरियाद, शौकीन, समीर आदिक अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।



