
फ़ॉक्सलेन न्यूज।
सातवीं क्लास की छात्रा को डांस प्रतियोगिता के बहाने होटल ले गया जहां दो दोस्तों ने मिलकर छात्रा के साथ हैवानियत की, और बाद में उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। छात्रा की मां की शिकायत पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर की रहने वाली सातवीं की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि मेरी 16 वर्षीय बेटी एक सरकारी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती है।
वो कॉलोनी में ही एक डांस क्लास में डांस सिखने के लिए जाती है। इसी दौरान 15 दिन पहले मेरी बेटी को एक युवक मिला था. 22 अप्रैल को जब बेटी इंद्रा चौक रुद्रपुर में मौजूद थी, तभी वहां आरोपी ने अपने साथी के साथ पहुंचकर उसे डांस सिखाने की बात बोलने लगा।

आरोपी ने कहा उसकी भतीजी किच्छा में डांस प्रतियोगिता करती है। आरोपी ने छात्रा को नए कपड़े दिलाएं और 23 अप्रैल की शाम को डांस प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए किच्छा ले गया। वहां एक होटल में तमंचे और चाकू के बल पर आरोपी और उसके दोस्त ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद समीर उसको लालपुर टोल प्लाजा के पास छोड़कर फरार हो गया। जब डरी सहमी हालात में छात्रा घर पहुंची तो उसने परिवार को घटना की जानकारी दीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
