
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) दहपा की पुलिया पर बंद पड़े शौचालय का अब पुनः नवनीकरण होने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने दहपा रोड स्थित बंद पड़े शौचालय का निरीक्षण कर शौचालय के नवनीकरण कराए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

पालिका के अधिशासी अधिकारी पालिका अधिकारियों के साथ देहपा रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय पर पहुंचे जहां, उन्होंने एक बंद शौचालय का ताला खुलवाया और तत्काल शौचालय की मरम्मत हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। वही दूसरी और पालिका अधिकारियों द्वारा बंद पड़े शौचालय का निरीक्षण करते हुए देख मौके पर लोग एकत्रित हो गए और जब उन्हें मालूम चला कि बंद पड़ा शौचालय अब वापिस शुरू होने जा रहा है तो लोगो ने राहत की सांस ली।



