पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एक तरफ नगर में जन्माष्टमी का त्यौहार हसीं खुशी मनाया जा रहा था तो वही दूसरी ओर अचपल गढ़ी गांव में दही-हांडी को फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों का गिरफ्तार किया किया है।


जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम
अचपल गढ़ी में सोमवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्रामीणों ने दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया था। देर रात हांडी फोड़ने को लेकर प्रमोद और सूरज का दूसरे पक्ष के प्रमोद से विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि दही हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के तीन आरोपी प्रमोद, सूरज और प्रमोद को गिरफ्तार किया है, जिनका शांति भंग करने में चालान किया गया है

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/k5y