
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शनिवार को नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अध्यक्ष विभु बंसल ने सभासदों व पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों के संग द साबरमती रिपोर्ट्स फिल्म को विभोर सिनेमाघर में देखने पंहुचे।

पालिकाध्यक्ष विभु बंसल में बताया कि पालिका के स्वच्छता मित्रो व अधिकारियो एवं कर्मचारियो के साथ साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखकर मन भावुक हो गया। यह एक सत्य घटना पर आधारित अच्छी फिल्म है एवं अत्यन्त प्रेरणादायी है। इसे सभी लोगो को देखना चाहिये। उन्होंने बताया कि जैसा कि साबरमती रिपोर्ट्स फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और यह फिल्म सड़क से लेकर संसद तक चर्चा का विषय बनी हुई है और सरकार द्वारा इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।

फ़िल्म देखकर बाहर निकले पालिका अधिकारी नवनीत सक्सेना ने बताया कि इस फिल्म को बड़े ही वास्तविक अंदाज में फिल्माया गया है और इस फिल्म को मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता द्वारा स्क्रीन से संन्यास भी ले लिया गया है जिसके कारण यह अत्यंत चर्चित हो गई है इस फिल्म पर प्रदेश की विधानसभा से लेकर संसद तक चर्चा हो रही है और इस फिल्म को देखने की लोगों में होड़ लगी है।



