
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) माननीय न्यायालय में दहेज हत्या के मामले का आरोपी उपस्थित न होने पर पिलखुवा पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्की की कार्यवाही करते हुए घर मे रखा सारा सामान अपने कब्जे में लिया और कोतवाली ले आई।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि वर्ष 2015 में गांव अनवरपुर निवासी संदीप पुत्र भगवंत दहेज हत्या का आरोपी है।
जमानत मिलने के बाद से ही वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था। नोटिस देने के बाद भी आरोपी कोर्ट में नहीं पहुंचा। जिस पर कोर्ट ने मकान की कुर्की करने के आदेश दिए। शनिवार को पुलिस ने मकान की कुर्की कर घर का सामान कोतवाली ले आई।