
पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)
शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील के बाहर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस दिलाएगी न्याय नामक एक स्टॉल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना। तो वही धौलाना तहसील के अंदर सीडीओ हापुड़, एसडीएम ,तहसीलदार सहित जनपद के तमाम वरिष्ठ अधिकारी आमजन की समस्याएं सुनते नजर आए।

कांग्रेस नेता कुलदीप आत्रेय ने बताया धौलाना में तहसील के बाहर हम लोग इसलिए बैठे हैं कि तहसील के अंदर तहसील दिवस चल रहा है,जिसमें अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं।जनपद की तमाम तहसीलों पर कांग्रेस नेता मौजूद है,जिन भी फरियादियों की समस्याओं का निदान अधिकारी नहीं करेंगे,उस समस्या को कांग्रेस प्रमुखता से उठाएगी और आमजन को न्याय दिलाएगी।
इस दौरान हापुड़ जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, आसिफ नकवि, महिपाल जाटव, अशोक शर्मा, रवि वाल्मीकि समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




