पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना में कांग्रेस कमेटी के सोशल आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व मेरठ मंडल प्रभारी के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने धौलाना उपधिकारी लवी त्रिपाठी को मुख्यमंत्री योगी के नाम ज्ञापन सौंपा।

 प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ से कुछ सवाल पूछे गए हैं।साथ ही ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में चल रहे एनकाउंटरों को बंद करने की मांग की गई है।

इस दौरान मुख्य रूप से सोशल आउटरीच कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कपिल शर्मा, दिनेश शर्मा, महिपाल जाटव, आसिफ नक्वी, शाहिद मलिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ज्ञापन के माध्यम से सीएम योगी 9 सवाल से पूछे गया है जिनमे योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश में हुए अनगिनत एनकाउंटरों से हासिल क्या हुआ। क्या अपराध खत्म हो गया ? अपराधी यूपी से भाग गये क्या? हमारी बहन/बेटियां बेख़ौफ घर से बाहर निकलने लगीं क्या ? सड़कों से भय समाप्त हो गया क्या? वसूली रंगदारी समाप्त हो गई क्या ? या सिर्फ रंगदारों के गमछे का रंग बदल गया? रोज दर्जन से अधिक रेप और गैंगरेप हो रहे हैं, हत्यायें हो रही हैं,चोरी-डकैती-छिनैती रुक नहीं रही तथा आदि सवालो के ज्ञापन के माध्यम से जवाब मांगते हुए तत्काल बंद करने की मांग की गयी है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/3j7a