
गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद अब प्रदेश भर में अवैध और अनधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के तहत अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई होगी, नाबालिग चालकों पर प्रतिबंध लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। विशेष रूप से गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर जैसे जिलों में आरटीओ प्रवर्तन विभाग लगातार एक्शन में है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन चार जिलों में अनधिकृत रूप से चल रहे ई-रिक्शा को लेकर खास मुहिम चलाई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि अनधिकृत वाहनों के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं और इस पर तुरंत रोक लगाने की आवश्यकता है। आरटीओ प्रवर्तन प्रभारी केडी सिंह गौर ने अधिक जानकारी देते हुए बया कि “यह अभियान लगातार जारी है. चार जिलों (गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा) में हमारी टीम सक्रिय है।
