
लखनऊ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) उत्तर प्रदेश सरकार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर गरीब और वंचित परिवारों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित अंबेडकर महासभा के एक कार्यक्रम में नई योजना का ऐलान किया, जिसे ‘जीरो पावर्टी योजना’ नाम दिया गया है।

इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों तक राहत पहुंचाना है, जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में करीब 14 से 15 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा।
इस मौके पर सीएम योगी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह योजना उनके विचारों को समर्पित है और समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक लाभ पहुंचाना ही इसका उद्देश्य है।
हर पंचायत में चिह्नित होंगे वंचित परिवार
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गांव-गांव में ऐसे परिवार हैं जिन्हें आज भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। हर ग्राम पंचायत में औसतन 20 से 25 ऐसे परिवारों की पहचान की जा रही है, जिन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा।
